ENG vs SL: Jos Buttler ruled out of Sri Lanka matches due to calf Injury | वनइंडिया हिंदी

2021-06-26 1

Jos Buttler has been ruled out of the rest of England's white-ball matches against Sri Lanka after picking up an injury in the opening Twenty20 match in Cardiff. The wicketkeeper-batsman, who scored 68 not out in England's win on Wednesday, had an MRI scan the following day, which revealed a small tear.

श्रीलंकन टीम इस दौरान इंग्लैंड का दौरा कर रही है, टीम इंग्लैंड में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, पहले दो टी20 हार टीम पहले ही टी20 सीरीज गंवा चुकी है, पहले टी20 में इंग्लैंड टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज Jos Buttler ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई थी, लेकिन दूसरे टी20 में Jos Buttler को न देख फैंस को हैरानी हुई, जेसन रॉय के साथ जॉनी बेयरस्टो ने ओपनिंग की और विकेटकीपिंग भी बेयरस्टो ने संभाली, अब खबर आ रही है की Jos Buttler इंजर्ड है और श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही है लिमिटेड ओवर की सीरीज से बाहर हो गए है।

#ENGvsSL #JosButtler #EnglandTeam